हरदोई:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद सोमवार को शाम जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शहर में व्यापारियों से दुकानें ना खोलने की अपील की. जिसको लेकर व्यापारियों ने भी अफसरों की बात पर अमल फरमाया लेकिन कुछ नागरिक ऐसे भी नजर आए जो बेपरवाह नजर आए. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी से अपील की जा रही है कि वह सरकार का सहयोग करें ताकि इस कोरोना वायरस की जंग से निपटा जा सके.
हरदोई: सड़क पर पुलिस प्रशासन, लोगों को कोरोनावायरस से बचने की दी नसीहत - कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी
हरदोई जिले में कोरोनावायरस को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों से दुकानें न खोलने की अपील की. साथ ही बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया. अधिकारियों का कहना है कि सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
पुलिस प्रशासन ने लोगों को कोरोनावायरस से बचने की दी नसीहत
अधिकारियों का कहना है कि सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा. अभी तो लोगों को समझाया जा रहा है. अगर आवश्यकता पड़ेगी तो नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई