हरदोई:10 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि आरोपी पिता की तलाश की जा रही है.
हरदोई: 10 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - हरदोई में हत्या का खुलासा
उत्तर प्रदेश के हरदोई में 10 दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या का आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक पिता और उसके बेटे को युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार.
जानें क्या है पूरा मामला-
- 10 दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या का आरोपी गिरफ्तार किया है.
- इस मामले में पुलिस ने एक पिता और उसके बेटे पर युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
- मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया, तो वहीं आरोपी पिता की तलाश अभी भी जारी है.
- बीती 1 अगस्त को एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा गया था, जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- परिजनों ने मुनीश नाम के युवक और उसके पिता पर मामूली विवाद के चलते पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया था.
अमित सिंह नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसकी हत्या में मुनीश और उसके पिता को नामजद किया गया था. दोनों पिता-पुत्र ने अमित को अकेला पाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. हत्यारोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इसके पिता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक