हरदोई: जिले में दो युवकों को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो डालना महंगा पड़ गया. युवकों द्वारा उनकी फेसबुक पर अपलोड की गई पोस्ट को लोगों ने शेयर किया. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस अवैध तमंचा रखने वाले युवक की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन दोनों युवकों के अलावा तमंचा रखने वाले तीसरे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- मामला हरदोई जिले के हरियावा थाना क्षेत्र का है.
- कुछ दिनों पहले आकाश और रंजीत ने फेसबुक पर एक फोटो अपलोड की थी, जिसमें वह दोनों अवैध तमंचा हाथ में पकड़े हुए थे.
- जिसके बाद फेसबुक पर सक्रिय लोगों ने उस फोटो को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
- पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस का कहना है इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है.