उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भाई की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - यूपी पुलिस

हरदोई में एक युवक ने अपने भाई की हत्या कर दी थी. वहीं एक अन्य भाई व पिता पर भी जानलेवा हमला किया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पुलिस ने बरामद किये हथियार.

By

Published : Sep 17, 2020, 9:34 PM IST

हरदोई: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को एक भाई ने सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं अपने एक अन्य भाई व पिता पर हमलाकर जान से मारने का प्रयास किया था, जिसमें भाई व पिता बुरी तरह घायल हो गए थे.

हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के डर्रा गांव में खून के रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला संज्ञान में आया था. एक भाई ने पारिवारिक विवादों के चलते अपने दो भाइयों व पिता को मारने की नीयत से उनके ऊपर तलवार से वार किया था, जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए थे.

अनूप शर्मा व उनके पिता मदनलाल घायल हुए, लेकिन आशीष की आरोपी पंकज ने गोली मार कर हत्या कर दी. घायलों का जीका अस्पताल में इलाज जारी है. उनकी स्थिति चिकित्सकों द्वारा गंभीर बताई जा रही है.

मामले की सूचना हरदोई जिले के पिहानी थाने की पुलिस को हुई तो उसने मौके पर जाकर बीती रात मामले की पड़ताल करने शुरू कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पिहानी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया. फरार आरोपी भाई को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details