हरदोई: जिले की टड़ियावां पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 15 हजार के एक इनामी वांछित अपराधी और एक अन्य गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर इनामी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गैंगस्टर पर भी कार्रवाई कर उसे धर दबोचा गया है. पुलिस के अनुसार दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास है और ये काफी गलत गतिविधियों में लिप्त रहे हैं.
हरदोई: पुलिस ने वांछित सहित गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल - हरदोई में इनामी अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक 15 हजार के इनामी वांछित सहित एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पहले भी दोनों अपराधी हरदोई सहित अन्य जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आकाश कंजड़ और अमित कंजड़ नाम के वांछित और गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक ये लोग एक अन्य वारदात को अंजाम देने की रणनीति तैयार कर रहे थे, जिसकी खबर मिलते ही इनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है. मिली जानकारी के अनुसार ये अपराधी हरदोई में ही नहीं, बल्कि अन्य जनपदों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक 315 बोर तमंचा, कारतूस, चांदी की पायल सहित कुछ नकदी भी बरामद की है.