उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : हनुमान मंदिर में लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार - hanuman temple hardoi

यूपी के हरदोई जिले के हनुमान मंदिर में हुई लूटपाट का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

तीन लुटेरे गिरफ्तार
तीन लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2020, 8:22 PM IST

हरदोई :जिले के सांडी थाना क्षेत्र के दहर झील मंदिर व छीतेपुर हनुमान मंदिर में हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

दरअसल, 29 जुलाई को सांडी थाना क्षेत्र के दहर झील मंदिर व हनुमान मंदिर छीतेपुर में कुछ लुटेरों ने धावा बोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर मोबाइल फोन, कंबल, ज्वेलरी और 2750 रुपये लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बड़ी आसानी के साथ बाइक से फरार हो गए थे.

हनुमान मंदिर में हुई लूटपाट की इस वारदात के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. तलाश में लगी पुलिस ने मंगलवार को तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने हनुमान मंदिर के पुजारी से लूटा गया सामान, तमंचा और दो बाइक बरामद की हैं. पूछताछ के बाद पुलिस तीनों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details