हरदोई: यूपी के हरदोई में खाना देने में देरी होने पर नाराज पति के द्वारा पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति के खाना मांगने पर देरी होने से नाराज पति ने महिला की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद पति ने पुलिस को पत्नी की गुमशुदगी की सूचना दी. पुलिस ने 2 दिन बाद मृतका का शव गन्ने के खेत से बरामद किया. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पति से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पत्नी को खाना देने में हुई देरी, तो पति ने पीट पीटकर मार डाला - हरदोई में पति ने पत्नी की हत्या
उत्तर प्रदेश के हरदोई में खाना देने में देरी होने पर एक पति ने पत्नी की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पत्नी की गुमशुदगी की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
हरदोई में पति ने पत्नी को लाठियों से पीट पीट कर मार डाला
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला हरदोई जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके का है.
- जहां पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
- 2 दिन पहले ही पति पड़ोसी गांव में दधिकांधव यात्रा देखने गया था.
- देर रात में वापस लौटने पर उसने पत्नी से खाना मांगा पत्नी के नींद में होने के चलते खाना देने में देरी हो गई.
- इससे नाराज पति ने पत्नी को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इससे पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद पति ने पत्नी की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई.
- दो दिन बाद पुलिस ने मृतका का शव खेत से बरामद किया.
- आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
2 दिन से लापता महिला का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. मृतका की हत्या उसके पति ने ही की थी. पति और पत्नी के बीच खाना देने को लेकर विवाद हुआ था. गुस्साए पति ने उसकी लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है.
त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक