उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: छोटे भाई की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - हरदोई क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पिछले चार दिन पहले हुए शिवेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. साथ आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Dec 28, 2019, 8:47 AM IST

हरदोई:जिले में चार दिन पूर्व हुए शिवेंद्र हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संपत्ति विवाद को लेकर शिवेंद्र की हत्या उसके पिता के उकसाने पर उसके बड़े भाई ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर कर दी थी. इस मामले में शिवेंद्र की पत्नी ने पिता और पुत्र के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में पहले हत्यारे पिता को लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अब इस मामले में हत्या के इल्जाम में बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

छोटे भाई को संपति के कारण मारी थी गोली

  • आरोपी आलोक सिंह अटसलिया गांव के मजरा मगरा का रहने वाला है.
  • आलोक पर अपने सगे छोटे भाई की हत्या का आरोप है.
  • मगरा गांव के रहने वाले उदय प्रताप सिंह के दोनों बेटे आलोक सिंह और शिवेंद्र सिंह के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी.
  • इस कहासुनी के दौरान उदय प्रताप सिंह ने अपने बड़े बेटे आलोक सिंह का पक्ष लिया था.
  • दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने के बाद उदय प्रताप सिंह के उकसाने पर बड़े बेटे आलोक सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से शिवेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • मृतक शिवेंद्र सिंह की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
  • इस मामले में पुलिस ने पिता उदय प्रताप सिंह को लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तार जेल भेज दिया था.
  • इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड के 4 दिन बाद आरोपी बड़े भाई आलोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मगरा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या का आरोप मृतक की पत्नी ने मृतक के पिता और भाई पर लगाया था. इस मामले में दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-के. जी. सिंह, पुलिस अधीक्षक


इसे भी पढ़ें- मेरठ: युवती से छेड़छाड़ के आरोपियों ने भागने का किया प्रयास, मुठभेड़ में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details