उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः अवैध खनन पर शिकंजा, 4 खनन माफिया गिरफ्तार - अवैध खनन

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने अवैध खनन करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और दो डम्पर को सीज कर दिया.

illegal mining.
अवैध खनन करने वाले चार गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2020, 5:49 AM IST

हरदोईः जिले के कछौना थाना इलाके में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन और दो डम्पर को सीज कर दिया. दरअसल संडीला औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई थी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर चार खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया.

अवैध खनन करने वाले चार गिरफ्तार

जिले के कछौना थाना इलाके के बघुआमऊ गांव के पेप्सिको कंपनी के पीछे जेसीबी मशीन से खनन कर डम्पर से मिट्टी औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में भेजने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद अधिकारियों के आदेश पर हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने खनन करते दो डम्पर व एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया. पुलिस ने दिव्यांश चौरसिया, राहुल, दिवाकर और पवन कुमार सिंह को खनन करते गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को एसडीएम कोर्ट सण्डीला में पेश कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई.

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि, कोतवाली कछौना इलाके में औद्योगिक क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक जेसीबी मशीन और दो डम्पर सीज किए गए. साथ ही चार लोगों को लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें एसडीएम संडीला की कोर्ट में पेश किया जा रहा है. साथ ही इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details