हरदोई: हिट एंड रन मामले में आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हरदोई में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया
जनपद के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने कक्षा 10 की छात्रा को टक्कर मार दी. सीसीटीवी में इस घटना के कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
![हरदोई: हिट एंड रन मामले में आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3966288-508-3966288-1564249154627.jpg)
गिरफ्तार आरोपी.
हरदोई:शनिवार की सुबह तेज रफ्तार द्वारा एक छात्रा को कार से टक्कर मारकर फरार हुए हिट एंड रन मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने लाल रंग की कार भी बरामद की है. आरोपी चालक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे मामले की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
मामले की जानकारी देते एसपी.
- पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर फैजान उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है.
- फैजान ने सुबह कालेज जाते समय बुशरा नाम की कक्षा 10 की छात्रा को कार से जोरदार टक्कर मार दी थी.
- टक्कर मारने की घटना पास ही लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई.
- टक्कर लगने के बाद बालिका करीब दस फीट ऊपर उछल जाती है.
- सीसीटीवी में घटना रिकार्ड होने के बाद पूरा मामला सुर्खियों में आ गया.
- पुलिस ने सीसीटीवी और स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है.