उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक साल से था फरार - हरदोई की खबर

पिछले एक साल से फरार चल रहा बीस हजार का इनामी बदमाश मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पिछले साल इसने लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं इसके खिलाफ थाने में लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.

हरदोई में 20000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2019, 11:42 AM IST

हरदोई: पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत बीस हजार के एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो लूट के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस शातिर बदमाश के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

हरदोई में इनामी बदमाश गिरफ्तार.

ऐसे पहुंची पुलिस इनामी बदमाश तक

  • बदमाश थाना कोतवाली शहर इलाके के ओमपुरी का रहने वाला है.
  • ये एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पिछले एक साल से बाइक और नकदी लूट के मामले में फरार चल रहा था.
  • एक साल पहले गांव लाहोरी पुरवा के सामने सांडी थाना क्षेत्र के रहने वाले नवीन के साथ इसने मारपीट कर बाइक, मोबाइल और रुपये छीन लिए थे.

  • पुलिस ने इस मामले में इसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि यह लंबे समय से फरार चल रहा था.
  • इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और इसे तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
  • इसके खिलाफ सांडी और कोतवाली शहर में लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि यह एक शातिर किस्म का अपराधी है. इसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. सांडी पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details