उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बदायूं का शातिर चोर गैंग सरगना लाखों की नगदी और ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार

यूपी के हरदोई में पुलिस ने शातिर चोर गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने सरगना के कब्जे से लाखों की ज्वैलरी और नकदी बरामद की. फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों कि तालाश में जुटी हुई है.

etv bharat
पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2020, 8:41 PM IST

हरदोई:पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शातिर चोर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों की ज्वैलरी और नकदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश
आरोपी जनपद के थाना हजरतपुर के गांव गढ़िया पैगंबरपुर का रहने वाला है. आरोपी हरदोई जनपद में अपने बरेली के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले साथी फहीम के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी फखरे आलम को हाल ही में बेहटा गोकुल थाना इलाके में हुई कमालपुर और टोंडरपुर गांव में हुई चोरियों के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार.

लाखों की ज्वैलरी समेत नकदी बरामद
पुलिस का दावा है कि बरेली और बदायूं का रहने वाला यह चोर गैंग पहले रेकी करता था और फिर बड़ी ही आसानी के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता था. सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों की ज्वैलरी और नकदी बरामद की है.

पुलिस ने शातिर को पकड़ने का किया दावा
पुलिस इस मामले में गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है. पुलिस का दावा है कि इस शातिर चोर गैंग के अन्य सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: हरदोई: ग्रामीण लोगों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details