उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, 102 अपराधी दबोचे - हरदोई न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया. इसके चलते रविवार को पुलिस ने 50 से अधिक जगह दबिश दी और 102 आरोपियों को हिरासत में लिया.

पुलिस ने 102 अपराधियों को हिरासत में लिया.

By

Published : Sep 29, 2019, 8:42 PM IST

हरदोई: प्रदेश में अपराधों पर रोकथाम और प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम अख्तियार किया है. इसके तहत हरदोई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक जगह दबिश दी. इस कार्रवाई में पुलिस ने 102 अपराधियों को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने 102 अपराधियों को हिरासत में लिया.

इनमें से कुछ आरोपियों पर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह फरार चल रहे थे. वहीं कुछ अपराधी ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ अदालत से वारंट जारी था, लेकिन वह अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे. पुलिस थानों में टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है और उनको अपराध से दूर रहने का सबक सिखाने के साथ ही उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

जानें पूरा मामला

  • योगी सरकार की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी हुई है.
  • इसी कड़ी में हरदोई में रविवार को पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
  • इसके चलते पुलिस ने 102 अपराधियों को हिरासत में लिया है.
  • इनमें से कई ऐसे अपराधी हैं, जो पुलिस ही नहीं अदालत के वारंट के बाद भी खुलेआम घूम रहे थे.
  • कुछ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो मामला दर्ज होने के बाद से फरार थे.
  • पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों को भी दबोचा है और उन्हें अपराध से दूर रहने का सबक भी सिखाया है.

पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इनमें से ऐसे लोग जो अदालत से जमानत के बाद फरार चल रहे थे और उनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. साथ ही टॉप टेन अपराधी और जिन लोगों ने पिछले पांच साल में कोई अपराध किया है, ऐसे लोगों को पकड़ा गया है. इनमें वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिन्होंने पिछले पांच सालों में कोई अपराध किया है, उन्हें अपराध से दूर रहने की सलाह दी गई है. साथ ही हर हफ्ते थाने में जाकर हाजिरी लगाने की बात कही गई है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details