उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दीपोत्सव पर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की ली शपथ - प्रदूषण मुक्त दीपावली

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर श्रवण देवी मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. प्रहलाद घाट पर युवाओं और बच्चों ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया. इस मौके पर सभी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली.

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की ली शपथ

By

Published : Oct 25, 2019, 12:23 PM IST

हरदोई:जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चों और युवाओं ने सामूहिक रूप से पौराणिक प्रहलाद घाट पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया. इसके साथ ही सामूहिक रूप से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ भी ली. साथ ही सभी को यह संदेश दिया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर कागज और मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करें. दीपावली के अवसर पर लोग पटाखे न दगाएं ताकि पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके, जिलाधिकारी की इस पहल से सभी बच्चे और युवा अभिभूत दिखे.

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की ली शपथ.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू, विदेशी कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की ली शपथ
जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर श्रवण देवी मंदिर प्रांगण में स्थित प्रहलाद घाट पर जिले के युवाओं और बच्चों ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया. इस मौके पर बच्चों और युवाओं ने सिंगल प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली.

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी बच्चों और युवाओं को शपथ दिलाई कि वे प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएंगे. साथ ही साथ सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और लोगों को भी इस बारे में जागरूक करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इससे सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण कम होगा बल्कि लोगों को भी इससे जागरूकता मिलेगी.

दीपोत्सव के मौके पर प्रहलाद घाट में दीप जलाए गए. इस दीपावली को प्रदूषण मुक्त दीपावली बनाने का संकल्प लिया गया है. इस मौके पर बच्चों और युवाओं को शपथ दिलाई गई कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे. साथ ही लोगों को जागरूक करेंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details