उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: परिषदीय विद्यालयों की बदलेगी तस्वीर, बीएसए ने तैयार की रणनीतियां - हरदोई खबर

हरदोई जिले में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें विकास खंडों से जुड़े अधिकारी तथा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य पूरा किये जाने के निर्देश दिए गए.

परिषदीय विद्यालयों की बदलेगी तस्वीर

By

Published : Jul 30, 2019, 9:11 AM IST

हरदोई:जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की गई. बैठक में मौजूद बीएसए हेमन्त राव व डीपीआरओ गिरीश चन्द्र के द्वारा सभी विकास खंडों से जुड़े अधिकारी तथा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही कार्य पूरा किये जाने के निर्देश दिए गए. बीएसए ने कहा कि स्कूलों में पड़े निर्माण कार्य को पूरा कर रिपोर्ट बनाकर दे. लापरवाही सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हेमन्त राव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई

बदलेगी स्कूलों की तस्वीरें-

  • जिले में करीब 28 सौ से अधिक परिषदीय विद्यालय मौजूद हैं.
  • अधिकांश विद्यालयों में बाउंड्री या तो नहीं है या जर्जर अवस्था मे पड़ी हुई है.
  • निदेशालय स्तर से सभी बाउंड्री वॉलों की मरम्मत कराये जाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
  • जर्जर भवन बनवाने की योजना भी बनाई जा रही है.
  • बीएसए ने जिम्मेदारों के साथ बैठक कर रणनीतियां तैयार करना शुरू कर दिया है.
  • जल्द ही जिले के परिषदरी विद्यालयों में मजबूत बाउंड्री वॉलें देखने को मिलेंगी.

जनपद के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बॉड्री वॉलों के निर्माण के प्रगती से संबंधित समीक्षा बैठक चल रही है. जिसमें यह सुनिश्चित किया जाना है कि निर्माणाधीन चारदिवारों वाले विद्यालयों में निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये
-हेमन्त राव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details