हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर मढ़िया जफरपुर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों का उपचार चल रहा है. दरअसल, ये पांचों युवक गांव में सड़क के किनारे बैठे थे तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर इन्हें टक्कर मार दी. साथ ही पिकअप भी खाई में पलट गई. आनन-फानन में ग्रामीण सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भीषण सड़क हादसा बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर मढ़िया जफरपुर गांव में हुआ. दरअसल, इसी गांव के रहने वाले सूरज, आकाश, शाहरुख, नसीम और अतुल गांव में सड़क के किनारे बैठे थे. तभी बिलग्राम से भूसा भरकर जा रहे पिकअप ने अनियंत्रित होकर इन्हें कुचल दिया. हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सूरज, आकाश और शाहरुख को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नसीम और अतुल का उपचार चल है.