हरदोई: जनपद में डीएम ने लोगों को इलाज मुहैया कराने के लिए एक रणनीति तैयार की है. रणनीति के तहत वार्ड और मोहल्लों में जाकर चिकित्सक लोगों को घर में ही इलाज मुहैया कराएंगे. इसके लिए आयुष और होमियोपैथ के चिकित्सकों की ट्रेनिंग कराई जा रही है.
जिला प्रशासन लोगों को घर बैठे ही इलाज मुहैया कराएगा. डीएम पुलकित खरे ने जानकारी दी कि जिले के आयुष और होमियोपैथ के डॉक्टरों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है. ये डॉक्टर वार्ड और मोहल्लों में जाकर घरों में मौजूद छोटी बीमारियों से ग्रसित लोगों को एक फोन कॉल पर इलाज मुहैया कराएंगे, जिससे कि हर एक जरूरतमंद की समस्या का निदान किया जा सके.