हरदोई: जिले में सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पात्रों के जनधन खाते में रुपये भेजे हैं. इन रुपयों को लेने के लिए बैंकों के सामने ग्रामीणों की भीड़ लगी है, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सभी एक साथ इकट्ठे होकर खड़े हैं.
हरदोई: बैंकों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोग
हरदोई जिले में सरकार ने ग्रामीणों के जनधन खाते में रुपये भेजे हैं. ऐसे में रुपयों को लेने के लिए बैंकों के सामने इकट्ठा हो रहे ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्ज्यिां उड़ा रहे हैं.
बैंकों के सामने उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग भूले ग्रामीण
जिले के शाहाबाद इलाके में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया के बाहर सैकड़ों ग्राहक नियमों को तार-तार कर रहे हैं. ग्रामीण बिना एतिहात बरते ही घरों से निकल रहे हैं और बैंकों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लाइन में लगे हैं.
विगत कई दिनों से जिले की शहरी व ग्रामीण बैंकों की स्थिति कुछ ऐसी ही है. बैंकों में लगने वाली भीड़ को पुलिस जाकर समझाने का काम कर रही है, लेकिन आलम जस का तस है.