हरदोई:शहर में बरसात के मौसम में नालों की सफाई के बाद निकाली गई शिल्ट अब लोगों के लिए आफत का सबब बन रही गई. दरअसल पिछले कुछ दिन पहले सफाईकर्मियों ने नाले की सफाई की थी और नाले से निकली हुई शिल्ट कर्मी सड़क पर ही डालकर चले गए थे. जिसके चलते दुकानदारों और ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हालांकि इस मामले में अपर जिलाधिकारी सफाई का टेंडर देर से होने का हवाला देकर सफाई देने में जुटे हैं और जल्द ही सिल्ट को हटवाने की बात कर रहे हैं.
हरदोई: सफाई कर्मियों ने बाजार में छोड़ी नाले की गंदी शिल्ट, लोगों परेशान - hardoi municipality
यूपी के हरदोई में नालों की सफाई के बाद शिल्ट सड़क पर ही छोड़ने का मामला समाने आया है. सिल्ट के सड़क पर पड़े होने से दुकानदार और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सफाई कर्मियों ने बीच बाजार में छोड़ दी नाले की गंदी शिल्ट
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के मुख्य बाजार स्थित सिनेमा रोड का मामला.
- पिछले दिनों सफाईकर्मियों ने नाले की सफाई की थी.
- नाले से निकली शिल्ट पालिका कर्मियों ने दुकानों के बाहर और सड़क पर ही छोड़ दी थी.
- बाहर पड़ी सिल्ट से दुकानदारों को और बाजार आने वाले ग्राहकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- बिखरी शिल्ट की वजह से पूरा रास्ता बंद है और लोग सिल्ट के बीच से ही निकलने को मजबूर हैं.
- नगरवासियों को गंदे नाले की सिल्ट से संक्रमण का खतरा भी है.
पहले से तैयारी थी लेकिन चुनाव के कारण टेंडर लंबित हो गया था. नालों की सफाई कराई जा रही है और अगर कही अवशेष रह गया है तो वो भी साफ कराया जा रहा है.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी