हरदोई: जिले में कोरोना महामारी के खतरे के बीच पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों की आरती उतारी गई और उनका उत्साहवर्धन किया गया. इस मौके पर लोगों से सम्मान पाकर पुलिसकर्मी भी काफी खुश दिखाई दिए.
हरदोई: कोरोना वॉरियर्स का स्वागत, पुलिसकर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल - हरदोई समाचार
हरदोई में लोगों ने कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों की आरती उतारी गई और उनका उत्साहवर्धन किया गया.
कस्बा बिलग्राम में लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन कराने के लिए निकले कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मियों पर आम लोगों ने फूल बरसाए और उन्हें फूलों की माला पहनाई. स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों का आरती कर उनका उत्साहवर्धन भी किया. इस दौरान सीओ बिलग्राम शिवराम कुशवाहा, बिलग्राम कोतवाल अमरजीत सिंह, कस्बा इंचार्ज दिनेश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें.
सीओ बिलग्राम शिवराम कुशवाहा ने बताया कि लॉकडाउन के अनुपालन के लिए लोगों को निर्देश दिए जा रहे हैं. गश्त के दौरान स्थानीय लोगों ने हमारा स्वागत और अभिनंदन किया है. लोगों से जो समर्थन मिला है उससे पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ा है. स्वागत के लिए सभी को पुलिसकर्मियों ने धन्यवाद दिया है.