हरदोई : जिले में एक गांव के लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया है. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग की है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य महकमे ने इन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है.
जिले में विकासखंड टड़ियावां के इटौली गांव में हरियाणा नोएडा और गाजियाबाद में नौकरी करने वाले लौट आएं हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय में 32 लोगों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई और इन सभी को आगामी 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य महकमे ने इन्हें 14 दिनों तक यहां रहने और साफ सफाई के अलावा सोशल डिस्टेंस के फार्मूले को समझाते हुए इन्हें निर्धारित दूरी बनाने के भी निर्देश दिए हैं.