हरदोई: कई वर्षों से जर्जर पड़ी मंगली पुरवा फाटक से गोशाला तक जाने वाली सड़क अब पूरी तरह से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. इससे आक्रोशित लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनी और सड़क को ठीक कराने का आश्वासन दिया है.
हरदोई: सड़क पर भरे पानी में बैठकर लोगों ने किया प्रदर्शन - हरदोई प्रशासन
मंगली पुरवा फाटक से गोशाला तक पहुंचने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. यह स्थिति तीन साल से बनी हुई है, जिसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
पानी में बैठकर लोगों ने किया प्रदर्शन.
सड़क की समस्या को लेकर लोगों ने किया हंगामा-
- मंगली पुरवा फाटक से गोशाला तक पहुंचने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है.
- सड़क की ऐसी स्थिति आज से नहीं बल्कि तीन वर्षों से ऐसी ही है.
- नगर क्षेत्र में होने के बावजूद भी इस मार्ग की तरफ कोई ध्यान देने वाला नहीं है.
- मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों की समस्या सुनी और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
- महिलाओं ने भरे पानी के बीच बैठ कर तो पुरुषों ने उसमें खड़े होकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने जल्दी ही समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन भी दिया.