हरदोई: शुक्रवार को लखनऊ में हुई हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शनिवार को हत्या से आक्रोशित हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी देने के साथ ही उनके परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग भी की.
प्रदर्शन करते अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के लोग. कमलेश तिवारी की हत्या पर आक्रोशित दिखे लोग
हिंदू संगठनों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी न की गईं तो वे लोग सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं मांगों से संबंधित ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की.
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के लोगों ने किया प्रदर्शन
जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल शुक्रवार को लखनऊ में हिंदू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर लगातार हिंदू संगठन आक्रोशित दिख रहे हैं. हत्या के बाद से ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार
अंतरराष्ट्रीयब्राह्मण महासंस्था के लोगों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
हत्या के विरोध में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था से जुड़े लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. संस्था के लोगों का कहना है कि जिस तरह से कमलेश तिवारी की हत्या की गई है, उससे हिंदू समाज बुरी तरह से आहत है. इससे ऐसा लगता है कि हिंदू सुरक्षित ही नहीं है.
आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था से जुड़े लोगों ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही कमलेश तिवारी के हत्यारों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए. कमलेश तिवारी के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई.
इस बारे में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संस्था जिलाध्यक्ष ओम नारायण त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे सभी लोग लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर आक्रोशित हैं. वे प्रशासन से ज्ञापन देकर मांग करते हैं कि सरकार उनके हत्यारों को गिरफ्तार करे और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए.