उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : लोगों ने लगाए PAK मुर्दाबाद के नारे, सरकार से की बदले की मांग

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत को लेकर हरदोई में लोगों ने जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही युवाओं ने मोदी सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की है.

हरदोई : लोगों ने लगाए PAK मुर्दाबाद के नारे

By

Published : Feb 17, 2019, 12:57 PM IST

Updated : Feb 17, 2019, 2:30 PM IST

हरदोई : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकवादी हमले के बाद शहीद हुए जवानों को लेकर यहां भी लोगों में भारी जन आक्रोश देखने को मिला.

जिलों की सड़को पर आज भीड़ ने निकलकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. यही नहीं, युवाओं ने अमर जवान चौराहे पर कैंडल जलाई और जुलूस भी निकाला.

हरदोई : लोगों ने लगाए PAK मुर्दाबाद के नारे

इसके अलावा युवाओं ने पूरे शहर में तिरंगे झंडे के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान, लोगों ने मोदी सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की और कहा कि अब पूरा देश बदला मांग रहा है.

जवानों की शहादत की वजह से देश के युवाओं में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. ऐसे में हरदोई में युवाओं ने पुलवामा हमले के खिलाफ जुलूस निकाला. और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस बारे में आक्रोशित युवाओं का कहना है कि सरकार को पुलवामा में हुए आतंकी घटना के मामले में कोई एक्शन लेना चाहिए. युवाओं ने आगे कहा कि पाकिस्तान पर हमला करके 40 जवानों की जगह 400 मार गिराने चाहिए.

Last Updated : Feb 17, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details