उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकाण्ड: हरदोई में संघ कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च - कमलेश तिवारी हत्या मामले में लोगों ने किया प्रदर्शन

हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमेलश तिवारी की हत्या के मामले में हरदोई जिले में शुक्रवार को संघ के कार्यकर्ताओं ने और लोगों ने पैदल मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

कमलेश तिवारी मामले में लोगों ने निकाला पैदल मार्च

By

Published : Oct 18, 2019, 9:38 PM IST

हरदोई:हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पर जिले के युवाओं में और संघ के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते शुक्रवार को सैकड़ों युवाओं ने पैदल मार्च निकाला. साथ ही जमकर नारेबाजी की और हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

कमलेश तिवारी मामले में लोगों ने निकाला पैदल मार्च.

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष ने निकाला पैदल मार्च
हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हुई गोली मार कर हत्या के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और नारेबाजी की. वहीं इस हत्या की वारदात से एक समुदाय के लोगों में काफी रोष व्याप्त है तो लोग दंगा फसाद करने की रणनीतियां भी तैयार करने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें:- हरदोईः स्वच्छता मिशन को लेकर डीएम ने शुरू की पहल, दीपावली से पहले सभी कार्यालय होंगे स्वच्छ

शुक्रवार शाम जिले की सड़कों पर और मुख्य चौराहों पर पार्टी के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. साथ ही सरकार पर अनदेखी और लचर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होने जैसे संगीन आरोप लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वृहद आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details