हरदोई:हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या पर जिले के युवाओं में और संघ के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते शुक्रवार को सैकड़ों युवाओं ने पैदल मार्च निकाला. साथ ही जमकर नारेबाजी की और हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष ने निकाला पैदल मार्च
हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हुई गोली मार कर हत्या के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और नारेबाजी की. वहीं इस हत्या की वारदात से एक समुदाय के लोगों में काफी रोष व्याप्त है तो लोग दंगा फसाद करने की रणनीतियां भी तैयार करने लगे हैं.