उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मूर्ति खंडित मामला, आक्रोशित लोगों ने भाजपा नेता के घर की तालाबंदी - भाजपा डॉ अरुण कुमार मौर्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार को एक समाज विशेष की बैठक के दौरान लोगों ने स्थानीय मंदिर में तोड़-फोड़ कर मूर्ति खंडित की थी. इसमें भाजपा नेता समेत करीब ढाई सौ लोगों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था.

आक्रोशित लोगों ने भाजपा नेता के घर की तालाबंदी.

By

Published : Sep 19, 2019, 12:07 PM IST

हरदोई: जिले के नुमाइशपुरवा इलाके में मौजूद कुश आश्रम में एक समाज विशेष की बैठक चल रही थी. इसके बाद इलाके में मौजूद एक शंकर भगवान के मंदिर में शिवलिंग को खंडित कर मां दुर्गा की मूर्ति को तोड़ने का प्रयास बैठक में आये लोगों द्वारा किया गया. तभी इलाके के लोगों ने उनमें से कुछ को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इसमें भाजपा नेता समेत करीब ढाई सौ लोगों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इस मामले ने इस कदर तूल पकड़ा है कि तमाम हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है.

आक्रोशित लोगों ने भाजपा नेता के घर की तालाबंदी.

राष्ट्रीय हिन्दू संघ के लोगों ने भाजपा नेता के घर की तालाबंदी

राष्ट्रीय हिन्दू संघ के लोगों ने आरोपी भाजपा नेता एवं केंद्रीय उपभोगता भंडार के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मौर्या के आवास में तालाबंदी कर बाहर की दीवारों पर काले रंग से 'अरुण मौर्या मुर्दाबाद' जैसे नारे लिखे. वहीं घर के बाहर लगी नेम प्लेट भी उखाड़ कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने उनके आवास के पास मौजूद डॉ. मौर्या के नर्सिंगहोम के बाहर भी हंगामा कर वहां लिखे उनके नाम के ऊपर कालिक पोती.

इसे भी पढ़े:- शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

मंदिर में तोड़-फोड़ करने व मूर्तियां खंडित करने के मामले को लेकर आज हम सभी ने ये एक छोटा सा प्रदर्शन किया है. कहा की भविष्य में जल्द ही आरोपी डॉक्टर मौर्या की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सभी उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
-अनुराग द्विवेदी, संघ प्रदेश महासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details