हरदोई: जिले की आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार को लोग सफाई कर्मचारियों का इंतजार करते दिखे. सभी के पहुंचते ही लोगों ने उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता, मास्क और खाने की सामग्री भेंट की. इसी के साथ सभी का मनोबल बढ़ाया.
हरदोई: सफाई कर्मचारियों फूलों का गुलदस्ता देकर बढ़ाया गया मनोबल - लॉकडाउन में सफाई कर्मचारियों का सम्मान
देश में कोरोना महामारी से लड़ी जा रही लड़ाई में सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है. जिसे देखते हुए यूपी के हरदोई में लोगों ने सभी को फूलों के गुलदस्ते के साथ अन्य सामग्रियां भेंट कर उनका सम्मान किया और मनोबल बढ़ाया.
सफाई कर्मचारियों का सम्मान
कोरोना महामारी से जंग में सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है और इनका मनोबल कम न हो, यह सभी हतोत्साहित न हो, इसलिए कॉलोनी के लोगों ने सभी को फूलों का बुके के साथ अन्य सामग्रियां भेंट करके उनका सम्मान किया.
कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने वाले और जोखिम में जान डालने वाले सफाई कर्मचारी को लोगों ने करोना फाइटर की उपाधि दी है. वहीं, उनके हौसले को बढाने के लिए दिन रात लोग मदद के लिए आगे भी आ रहे है.