हरदोई:जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा गांव में लोगों ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए और उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं, पुलिसकर्मियों ने भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया और मास्क वितरित किए, ताकि लोग सुरक्षित रहें और उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
हरदोई: कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल - कोरोना वायरस संक्रमण
यूपी के हरदोई में लोगों ने जहां कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं, पुलिसकर्मियों ने भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया. जिस पर लोगों ने उनका सहयोग देने की बात कही.
कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी
गांव के लोगों ने भी पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया है कि वह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और मास्क लगाकर रहेंगे और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे.
लोगों का मानना है कि पुलिसकर्मी मुश्किल हालात में मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ताकि देश की जनता सुरक्षित रहे. इसलिए पुलिसकर्मियों का सम्मान और उनका उत्साहवर्धन जरूरी है.