उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोरोना से निपटने के लिए लोगों ने किया हवन - कोरोना वायरस

यूपी के हरदोई में सवर्ण चेतना सभा की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए हवन कराया गया. लोगों ने बताया की वेदों में लिखा है कि हवन के धुंए से लाखों बीमारी का खात्मा होता है. इसी विश्वास के साथ लोगों ने हवन किया है.

कोरोना से निपटने के लिए लोगों ने किया हवन
कोरोना से निपटने के लिए लोगों ने किया हवन

By

Published : Mar 21, 2020, 1:02 PM IST

हरदोई:कोरोना वायरस को लेकर जहां दुनिया भर में दहशत है, वहीं जिले में इससे निपटने के लिए अब धर्म का सहारा लिया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए हवन किया. सवर्ण चेतना सभा द्वारा आयोजित हवन को लेकर आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस विधि से वातावरण शुद्ध होने के साथ बीमारियों का भी अंत होता है. हिन्दू-मुस्लिमों ने इस हवन-पूजन आरती को मिलकर किया.

कोरोना से निपटने के लिए लोगों ने किया हवन

विभिन्न तरह की जड़ी-बूटियां मिलाकर किया गया हवन
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार को शहर के नुमाईश चौराहे पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सवर्ण चेतना सभा की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए हवन कराया गया. इसमें चिरायता, कालमेघ, कपूर, तुलसी, सर्पपंखा, करांजगीरी, गिलोय, कुटकी, नीम की निमोली का मिश्रण बनाकर औषधियुक्त हवन सामग्री से हवन किया गया.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: कोरोना के संदिग्ध पति-पत्नी पूरी रात आइसोलेशन वार्ड में रहे भूखे

जानकारी देते सवर्ण चेतना सभा के आयोजक आदर्श दीपक मिश्रा
आयोजकों में शामिल आदर्श दीपक मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में शुद्धीकरण के लिए हवन का विधान है. हवन कुण्ड में अग्नि के जरिए देवताओं के निकट हवि पहुंचाने की प्रक्रिया यज्ञ कहलाती है. हवि उस पदार्थ को कहा जाता है जिसकी अग्नि में आहुति दी जाती है. कोरोना वायरस से बचने के लिए लाजपत नगर में हवन पूजन किया गया.

लोगों ने बताया हवन के धुंए से लाखों बीमारी का खात्मा होता है
लोगों की आस्था है कि हवन से उठने वाले धुंए से हजारों बीमारियों का नाश होता है. इसी विश्वास के साथ आम जनता ने लाजपत नगर की सड़कों पर हवन पूजन किया. चीन से शुरू हुए कोरोना का प्रकोप भारत के साथ विश्व के कई देशों में फैलने से हड़कम्प मच गया है. बीमारी के भारत में दस्तक देने के बाद लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में कोरोना से निजात दिलाने के लिए हवन पूजन किया गया. लोगों ने बताया कि वेदों में लिखा है कि हवन के धुंए से लाखों बीमारी का खात्मा होता है. इसी विश्वास के साथ लोगों ने हवन किया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का प्रभाव: अमावस्या से लेकर नवरात्र में बंद रहेंगे चंद्रिका देवी मंदिर के कपाट

जानकारी देतेसवर्ण चेतना सभा के आरिफ खान शानू
इस बारे में समान चेतना सभा के आरिफ खान तनु ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा है. ऐसे में कोरोना से निपटने के लिए उन्होंने आज मंदिर परिसर में यज्ञ किया. यज्ञ के माध्यम से आहुतियां देकर उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि इस वायरस से लोगों को बचाएं और लोग स्वस्थ रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details