उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में अतिक्रमण से लगता है घंटों जाम, प्रशासन बना मूकदर्शक - hardoi administration

हरदोई में अतिक्रमण की समस्या एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है. अतिक्रमण की वजह से जिले के मुख्य चौराहों पर घंटों जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जिले में बढ़ती अतिक्रमण की समस्या

By

Published : Mar 15, 2019, 12:41 PM IST

हरदोई: जिले में अतिक्रमण की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी यह समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. रिहायशी इलाकों में भी यह समस्या आम है. सड़क की पटरियों से लेकर नाले और नालियां अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. आम लोगों को अतिक्रमण के चलते सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

जिले में बढ़ती अतिक्रमण की समस्या.

हरदोई जिले में अतिक्रमण की समस्या हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रही है. इस मुद्दे पर प्रशासन का रवैया बिल्कुल उदासीन रहा है या यूं कहें कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह समस्या पैदा हो रही है. अतिक्रमण की वजह से जिले के मुख्य चौराहों पर घंटों जाम लगा रहता है.

यहां के मुख्य चौराहे नुमाइश चौराहा, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा और मुख्य मार्ग सिनेमा रोड, रेलवे स्टेशन रोड आदि जगहों पर भारी अतिक्रमण देखने को मिलता है. इस मामले पर जब ईओ नगर पालिका से बात की गई तो उन्होंने पुलिस बल को साथ लेकर अभियान चलाए जाने की बात कह कर भविष्य में इस समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details