उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में लोगों ने किया प्रदर्शन - अतिक्रमणियों पर कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पिहानी के रहने वाले लोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि होलिका दहन और हरदेव राजा पूजा स्थल पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. नगर पालिका ने नोटिस भी जारी किया है, लेकिन प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

etv bharat
अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में लोगों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 7, 2020, 12:03 PM IST

हरदोई:जिले मेंहोलिका दहन और देवस्थान की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में लोगों ने किया प्रदर्शन.


होलिका दहन और देवस्थान की जमीन पर कब्जा

  • जिले में कस्बा पिहानी के रहने वाले लोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • लोगों का आरोप है कि होलिका दहन और हरदेव राजा पूजा स्थल पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है.
  • उक्त प्रकरण को लेकर नगर पालिका ने नोटिस भी जारी किया है लेकिन प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
  • उक्त भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.
  • अभिलंब संज्ञान लेकर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ एंटी भू माफिया की कार्रवाई की जाए और अतिक्रमण हटाया जाए.
  • इस मामले में नगर पालिका परिषद पिहानी द्वारा एक नोटिस इन लोगों को दिया गया था.
  • नोटिस देने के बाद भी दबंग अवैध निर्माण कार्य करा रहे हैं.
  • लिहाजा वह सभी लोग जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करने आए हैं.

मोहल्ले में होलिका दहन बाहर देवराजा पूजा स्थल पर दबंगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है. नगरपालिका ने इसको लेकर नोटिस भी दिया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- देवमणि शर्मा, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details