हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली और नोएडा में फंसे हुए लोगों को सरकार के आदेश पर वापस लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में इन जगहों से लौट रहे लोगों को उनके गंतव्य तक भिजवाया जा रहा है. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि इनमें से कोई कोरोना वायरस से ग्रसित तो नहीं है. लिहाजा सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है और उन्हें चिकित्सक 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दे रहे हैं.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली और नोएडा में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए योगी सरकार के निर्देश पर रोडवेज बसों का संचालन किया गया है. जिसके बाद फंसे हुए लोगों को वापस लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में बड़े पैमाने पर हरदोई जिले में लोगों की आमद शुरू हो गई है.वहीं स्वास्थ्य महकमे की मानें तो सभी को 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन रहने की सलाह दी गई है. यही नहीं जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बाहर से लौटने वाले लोगों को क्वारंटाइन रहने के लिए ग्राम प्रधानों और संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया है.