उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लोगों ने जलाई चाइनीज झालरें, जानें वजह

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिलहाल गरमागर्मी है. ऐसे में चीन को आतंक का पालक पाक का मित्र बताकर लोगों ने चाइनिज चिजों का बहिष्कार किया.

जलाई चाइनीज झालरें

By

Published : Mar 16, 2019, 4:47 AM IST

हरदोई : जिले में पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे मतभेदों का फायदा उठाने के आरोप में लोग चीन के साथ आयात और निर्यात दोनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही चाइनीज चीजों को जलाकर बहिष्कार करने की मांग कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. जनपदवासियों ने अजहर मसूद को चाइना मित्र बताते हुए तमाम तरह के आरोप लगाए व चनीज आइटमों को नष्ट कर बहिष्कार की मांग की.

हरदोई : लोगों ने जलाई चाइनीज झालरें


हरदोई जिले में भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर दिखने लगा है. वहीं चाइना के हस्तक्षेप से यह असर और अधिक रूप से दिख रहा है. अभी तक लोग चाइना के उत्पादों के बहिष्कार की मांग कर रहे थे, लेकिन अब इन उत्पादों को नष्ट करना भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जिले के लोगों ने चाइना के उत्पादों का बहिष्कार कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही इन उत्पादों को जलाना भी शुरू कर दिया. जिले के लोगों ने मांग की है कि चाइना के सभी उत्पादों का बहिष्कार किया जाए. इसी के सकत जनपदवासियों ने यह आरोप लगाया है कि चाइना पाकिस्तान का साथ दे रहा है और मसूद की सहायता करने को तत्पर है. इसलिए लोगों ने चाइना की झालरों को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और इन उत्पादों के इस्तेमाल को बंद करने की नसीहत दी. ऐसे में भविष्य में लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं रहेंगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

जिले के एक समाजसेवी राजवर्धन ने आरोप लगाया कि चीन हमेशा से पाकिस्तान व मसूद का साथ देता रहा है. इस तरह हम चाइना के उत्पादों को घरों में रख व उन्हें खरीद कर चाइना को आर्थिक रूप से मजबूती देने का काम कर रहे हैं. समाज सेवियों ने इन मेड इन चाइना उत्पादों को जला कर अपना आक्रोश व्यक्त किया व भारतीयों से इनका बहिष्कार करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details