उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रास्ता खराब होने से समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, सड़क पर शव रख लोगों ने लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रास्ता खराब होने की वजह से एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिसकी वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने सड़क बनवाने की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया.

etv bharat
लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम.

By

Published : Dec 15, 2019, 12:19 AM IST

हरदोई: जिले के शहर कोतवाली इलाके में समय से इलाज न मिलने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारियों ने किसी तरह गुस्साए लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

रास्ते के निर्माण को लेकर लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम.

इलाज में देरी होने से गई बच्चेकी जान

  • शहर कोतवाली इलाके के निवासी सोनेलाल फौजी के डेढ़ साल के बेटे की तबियत खराब हो गई.
  • सोनेलाल ने बेटे के इलाज के लिए एम्बुलेंस बुलाया, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी.
  • सोनेलाल का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण उनके बेटे की मौत हो गई.
  • उन्होंने कहा कि रास्ता खराब होने की वजह एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिसकी वजह से बेटे की मौत हो गई.
  • बच्चे की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
  • लोगों का आरोप है कि इस रास्ते के निर्माण के लिए पिछले 2 साल से वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं.
  • रास्ते के निर्माण के लिए वह कई बार डीएम को भी ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • मामले की सूचना पाकर पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी और सभासद मौके पर पहुंच गए.
  • पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों ने किसी तरह गुस्साए लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

इसे भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा का सरकार पर प्रहार, बोले- बीजेपी के पास हर सवाल का जवाब अनुच्छेद 370

खराब मार्ग की वजह से इलाज में देरी होने के चलते बच्चे की मौत हुई है. इसके लिए मुझे इसका बहुत दुख है. नगर पालिका अध्यक्ष से बात कर ली है और फौरन इस मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है,जो लोगों की मांग थी, उसे पूरा कराया जा रहा है.
-अमित त्रिवेदी रानू, सभासद

ABOUT THE AUTHOR

...view details