उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: खांसी और बुखार को लोग समझ रहे कोरोना, डॉक्टरों की ये अपील आप भी जानें....

यूपी के हरदोई जिले में ग्रामीण इलाकों के लोग भी अब खांसी जुकाम को लेकर कन्फ्यूज हैं. लोग कोरोना वायरस समझकर हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंच रहे हैं. इस पर चिकित्सकों ने लोगों से अपील की, कि आप भयभीत ना हो. खांसी और जुखाम होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें. कोरोना वायरस की जांच सिर्फ उन्हीं लोगों की होती है जो लोग विदेश से आए हैं या फिर विदेश से आए हुए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहे हैं.

हरदोई: खांसी और बुखार को लोग समझ रहे कोरोना
हरदोई: खांसी और बुखार को लोग समझ रहे कोरोना

By

Published : Mar 24, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 10:15 AM IST

हरदोई:कोरोना वायरस को लेकर फैली दहशत हरदोई में भी देखने को मिल रहा है. जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोग कंफ्यूज हैं. सामान्य खांसी और जुकाम होने को भी लोग कोरोना समझकर हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर इलाज के लिए जिला अस्पताल आ रहे हैं.

ऐसी स्थिति में विकासखंड भरखनी के पाली थाना इलाके से आए दो युवकों की चिकित्सकों ने थर्मल स्क्रीनिंग की. उनमें कोई भी लक्षण न पाए जाने के बाद उन्हें उनके घर जाने दिया गया. ऐसे में चिकित्सक भी हैरान हैं और परेशान हैं.

हरदोई: खांसी और बुखार को लोग समझ रहे कोरोना

चिकित्सकों की मानें तो जो लोग विदेश से आए हैं या फिर विदेश से आए हुए कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रहे हैं, सिर्फ उन्हीं लोगों की कोरोना जांच हो रही है. ऐसे में सामान्य खांसी बुखार आने पर लोग ज्यादा पैनिक ना हों. अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से सलाह लें और अपने घर पर 14 दिनों तक आराम करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

डॉ आदित्य झिंगरन ने जिले के लोगों से अपील की, कि आप साफ-सफाई रखें और एक दूसरे से बात करते समय 1 मीटर की दूरी रखें. समय-समय पर हाथ मुंह धोते रहेंं, और 14 दिनों तक अपने घर में क्वारेंटाइन रहें, ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

Last Updated : Mar 24, 2020, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details