हरदोई:जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. इसके बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
वहीं जिला अस्पताल परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग कराने बाहर से आए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. प्रशासन ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सबसे अचूक हथियार माने जाने वाले सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ही खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला अस्पताल परिसर में शनिवार को थर्मल स्क्रीनिंग कराने आए प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान मजदूर पास-पास खड़े होते हुए दिखाई दिए. इसके साथ ही ओपीडी में चिकित्सकों से परामर्श लेने आए लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.