उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मास्क न लगाने वालों से नगर पालिका ने वसूला 2 लाख 96 हजार का जुर्माना - violation of lockdown

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नगर पालिका प्रशासन ने पिछले दो माह में 2 लाख 96 हजार रुपया जुर्माना के तौर पर वसूला है. यह जुर्माना ऐसे लोगों से वसूला गया है, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते थे और मास्क लगाकर बाहर नहीं निकलते थे.

हरदोई
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जुर्माना

By

Published : Jun 8, 2020, 6:15 PM IST

हरदोई: जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले दो महीनों से जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मास्क न लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नगर पालिका व प्रशासन की टीम शहर के अलग-अलग जगहों पर ऐसे लोगों पर नजर रख रही है, जो मास्क का प्रयोग न कर अपनी जान जोखिम में डालने का काम कर रहे हैंं. ऐसे लोगों पर नगर पालिका के जिम्मेदार न्यूनतम 100 रुपये का जुर्माना लगा रहे हैं. अभी तक जिले में नियमों का उल्लंघन करने वालों से नगर पालिका ने करीब 2 लाख 96 हजीर रुपये वसूल किये हैं. वहीं इस अभियान के शुरू होने के बाद से लोग नियमों का पालन बेहतरी के साथ कर रहे हैं और मास्क काा भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए जिम्मेदार अफसरों ने कई इंतजाम भी किये हैं. सड़कों व चौराहों पर लाउड स्पीकर के जरिये औप गली महोल्लों में प्रभात फेरियां निकल कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किस प्रकार एतिहात बरतना है, इसकी जानकारी भी लोगों को समय-समय पर दी जा रही है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं और नियमों की अवहेलना करने से चूक नहीं रहे हैैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे लोगों पर दो महीने से कार्रवाई का दौर जारी है. इसी क्रम में नगर पालिका हरदोई ने बीते दो माह में 1800 से अधिक मास्क न लगाने वाले औप सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई की है. साथ ही ऐसे लोग जो तय रोस्टर के अनुसार दुकानें नहीं खोल रहे थे, उनपर भी प्रशासन का चाबुक चला है. नियमों का उलंघन करने वालों से अभी तक तकरीबन 2 लाख 96 हजार की धनराशि वसूल की जा चुकी है.

नगर पालिका हरदोई के अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने जानकारी दी कि 2 महीने से जुर्माना लगाए जाने के इस अभियान का असर भी देखने को मिलने लगा है. अब 80 फीसदी लोग घरों से मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जुर्माना लगाने का नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने का है. कुछ लोग तो समझाने पर नियमों का पालन करते हैं. लेकिन जो मनमाने ढंग से बर्ताव कर रहे हैं उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details