उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दीवाली और राम मंदिर पर फैसले को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, निर्देश जारी

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दीवाली और राम मंदिर फैसले के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के कड़े इंतजाम किए जाने हैं. इस संदर्भ में मंगलवार को एक जिलास्तरीय पीस कमेटी की बैठक भी बड़े स्तर पर की गई. इस बैठक में सभी जिम्मेदारों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक.

By

Published : Oct 22, 2019, 5:34 PM IST

हरदोई:दीवाली और राम मंदिर फैसले के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर बैठकों का दौर जारी है. इस क्रम में मंगलवार को जिलास्तरीय पीस कमेटी की बैठक वृहद स्तर पर की गई. करीब 3 घंटे चली इस बैठक में जिले के प्रबुद्ध जन, व्यापारी और कुछ संगठन के लोगों के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौजूद रही. बैठक में जिले में शांति व्यवस्था कायम कैसे रखी जाए, इस पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक.

दिवाली के लिए प्रशासन मुस्तैद

  • दीवाली के त्योहार और राम मंदिर फैसला आने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवथा के इंतजामात किए जा रहे हैं.
  • इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस के जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली है.
  • मंगलवार को एक जिलास्तरीय पीस कमेटी की बैठक भी बड़े स्तर पर की गई.
  • करीब 3 घण्टे चली इस बैठक में सभी को सख्त हिदायतें भी दी गई.
  • कोई ऐसी गतिविधि न करें जिससे कानून का उल्लंघन और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावनाओ को ठेंस पहुंचे.
  • इस बैठक में जिले के व्यापारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, हिन्दू संगठनों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ही अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
  • जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी मौजूद रहे.
  • एसपी ने कानून व्यवस्था बरकरार रखने और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करने की हिदायत दी.
  • जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था कायम रखते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बनाये रखने के निर्देश दिए.

आगामी त्यौहारों को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक और प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें शांति व्यवस्था कायम रखने और कोई भी आपत्ति जनक गतिविधि न किए जाने के निर्देश जारी किए गए. वहीं सोशल मीडिया पर भी जिम्मेदारों की नजर बराबर बनी होने की जानकारी दी गई है.

-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें:बनारसी साड़ी और पान से ज्यादा फेमस हैं यहां की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, बनावट है बिल्कुल अलग

ABOUT THE AUTHOR

...view details