हरदोई :योगी सरकार ने 108 एंबुलेंस की सुविधा आमजनों को दी है, जिससे मरीज समय से अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करा सकें. लेकिन, जनपद हरदोई में सरकारी एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय, सवारियां ढोने में जुटी हैं. यहां पर एक एंबुलेंस में सवारियों को बिठाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों ने एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी को मामले की जांच और कार्रवाई के बाद अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-चाइनीज मांझे से कटी बच्चे की गर्दन, 26 टांके
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, वायरल वीडियो और तस्वीरें जनपद हरदोई के पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला अस्पताल के बाहर का बताया जा रहा है. इन तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ लगी है और लोग एंबुलेंस में बैठ रहे हैं. एक एम्बुलेंस से सवारियां उतार कर दूसरी एंबुलेंस (यूपी 32 बीजी 8837) में बिठाई जा रही है. इसके बाद एंबुलेंस रवाना हो जाती है. इसी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया. अधिकारियों ने 108 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके के संचालक को पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, चपेट में आईं तीन दुकानें
एडिश्नल सीएमओ ने दी जानकारी
मामले को लेकर एडिश्नल सीएमओ डॉक्टर स्वामी दयाल ने बताया कि एक पूरे प्रकरण के लिए एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.