हरदोई: प्रदेश में आवारा पशुओं का मुद्दा एक बड़ी समस्या बन गया है. ऐसा ही हाल इन दिनों मुरादाबाद मण्डल के हरदोई रेलवे परिसर का है. यहां का परिसर आवारा पशुओं का अड्डा बन चुका है.
हरदोई: रेलवे परिसर बना आवारा पशुओं का अड्डा - helpless animal
इन दिनों मुरादाबाद मण्डल का हरदोई रेलवे परिसर आवारा जानवरों का अड्डा बन गया है, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर मुरादाबाद मण्डल के डीआरएम ए के सिंघल ने सख्त कदम उठाने की बात कही है.
एक तरफ प्रदेश सरकार आवारा पशुओं से निजात दिलाने के तमाम दावे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिले में हजारों की तादाद में सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं . दरअसल हरदोई रेलवे परिसर आवारा पशुओं का अड्डा बन जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं इस पूरे मामले पर मुरादाबाद मण्डल के डीआरएम ए के सिंघल ने आवारा पशुओं की समस्या को एक बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि इस दिशा में हमें सख्त कदम उठाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि बूचड़खाने बन्द होने के बाद से यह समस्या और भी गहरा गई है. जिसके चलते रोजाना कुई दुर्घटनाएं हो रही हैं. हालांकि ट्रेन चालकों को चौकन्ना रखने के लिए जगह-जगह सावधानी बरतने वाले बोर्ड लगवाए गए हैं.