उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में 61 क्रय केंद्रों पर होगी धान की खरीद - paddy center in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में धान खरीद को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके तहत शासन के निर्देश पर जनपद में 61 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों को क्रियाशील कर दिया गया है. भविष्य में धान खरीद केंद्रों को बढ़ाया भी जा सकता है.

61 क्रय केंद्रों पर होगी धान की खरीद.
61 क्रय केंद्रों पर होगी धान की खरीद.

By

Published : Oct 6, 2020, 4:56 AM IST

हरदोई : धान खरीद को लेकर शासन के निर्देश पर विभिन्न विभागों के धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान खरीदा जाएगा. जिसके बाद समर्थन मूल्य के अनुसार धान की कीमत किसानों के खातों में भेजी जाएगी. प्रशासन ने सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सरकारी धान खरीद केंद्रों पर धान बेचने की अपील भी की है.
शासन के निर्देश पर जनपद में 61 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं. भविष्य में धान खरीद केंद्रों को बढ़ाया भी जा सकता है.

हरदोई जिले में धान खरीद को लेकर प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. जिसके तहत ए ग्रेड के धान 1888 रुपए प्रति कुंतल और सामान्य धान 1868 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी की जाएगी. धान खरीद के लिए खरीद केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन, व पर्याप्त संख्या में बोरों की व्यवस्था कर ली गई है. साथ ही क्रय केंद्र पर पेयजल और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए 61 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से विपणन विभाग के 15, पीसीएफ के 23, पीसीयू के 14, एसएफसी के 8 और भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र है. यह सभी केंद्र न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार जिले के किसानों का धान खरीदेंगे. भविष्य में यह संख्या बढ़ भी सकती है. फिलहाल सभी केंद्रों पर धान की खरीद की जा रही है. धान खरीद के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार किसानों के बैंक खातों में धनराशि प्रेषित की जाएगी. प्रशासन का दावा है कि शत प्रतिशत धान किसानों का खरीदा जाएगा. साथ ही सभी किसानों से अपील की गई है कि वह अपना धान सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए लाए और बेचें.

इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में धान खरीद के लिए 61 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों को क्रियाशील कर दिया गया है. सभी धान खरीद केंद्र किसानों का धान खरीदेंगे. सरकार ने सभी किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य तय कर दिया है. किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदने के बाद उनके बैंक खातों में समर्थन मूल्य के अनुसार धनराशि भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details