उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट की फिर से हुई शुरुआत - हरदोई में ऑक्सीजन प्लांट शुरू

हरदोई में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. प्लांट के शुरू होने के बाद अन्य जनपदों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा. इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 23, 2021, 10:41 PM IST

हरदोई:कोरोना संक्रमण काल में जिले के संडीला औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ा निजी ऑक्सीजन प्लांट काफी अरसे बाद फिर से चालू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद क्षेत्रीय विधायक और सांसद की पहल पर प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से इसकी शुरुआत हुई है. ऐसे में इस ऑक्सीजन प्लांट से जिले के साथ-साथ सीतापुर जनपद को भी ऑक्सीजन मुहैया हो सकेगी, जिससे इन जनपदों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:अलग-अलग सड़क हादसों में बच्ची समेत तीन की मौत, तीन घायल

मरीजों को मिलेगी राहत

संडीला औधोगिक क्षेत्र में मेहरोत्रा इंडस्ट्रीज के नाम से एक ऑक्सीजन रिफलर प्लांट था, जो काफी दिनों से बंद पड़ा था. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी के बाद इस ऑक्सीजन रिफलर प्लांट को शुरू कराए जाने की बात हुई. सांसद अशोक रावत और भाजपा विधायक संडीला राजकुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस आशय को लेकर एक पत्र लिखकर इस प्लांट को चालू कराए जाने की मांग की थी. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया. इसके बाद इस ऑक्सीजन रिफलर प्लांट को 18 मई से शुरू किया गया. जो अब पूरी क्षमता के साथ चल रहा है. ऐसे में इस ऑक्सीजन प्लांट के फिर से चालू होने से हरदोई और सीतापुर जनपदों के अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जा सकेगी.

जिला अधिकारी अविनाश कुमार के मुताबिक इसकी क्षमता 20 मीट्रिक टन है. यहां से करीब 2 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिल हो सकेंगे, जो हरदोई के साथ सीतापुर को भी सप्लाई किए जाएंगे. डीएम ने बताया कि इसके चालू होने से एक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार हरदोई के निजी अस्पताल भी ऑक्सीजन ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details