उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर अधिकारियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ - हरदोई खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों ने कौमी एकता सप्ताह के मौके पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. पूरे देश में 19 नवंबर से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की रैली भी निकाली गई.

अधिकारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ.

By

Published : Nov 19, 2019, 5:11 PM IST

हरदोई: 19 नवंबर से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह पूरे देश में मनाया जा रहा है, जिसके चलते मंगलवार को जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और कौमी एकता का संदेश दिया. इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों और मदरसों से बच्चों की रैली निकाली गई और सभी लोग कौमी एकता का पैगाम दिया गया. इस मौके पर तमाम प्रशासनिक अफसर शामिल रहे.

अधिकारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ.

अधिकारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

  • जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों ने कौमी एकता सप्ताह के मौके पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली.
  • जिले में 19 नवंबर से 25 नवंबर के बीच कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है.
  • कौमी एकता सप्ताह के मौके पर देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है.
  • इसके तहत मंगलवार को जिले में मदरसा और परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की रैली निकाली गई.
  • राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में कौमी एकता सप्ताह का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का पैगाम दिया गया.
  • यह कार्यक्रम 7 दिनों तक मनाया जाएगा और रोजाना राष्ट्रीय एकता से संबंधित है कार्यक्रम होते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: जमीन के विवाद में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या

कौमी एकता सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा, जिसके तहत कार्यक्रम की शुरुआत गांधी भवन से की गई. इसमें प्राथमिक विद्यालय और मदरसों के बच्चों की रैली निकाली गई. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय एकता को लेकर अधिकारियों को शपथ दिलाई गई और इस कार्यक्रम के जरिए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details