हरदोईःजिले में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड की प्रथम वर्षगांठ में आए सैनिक प्रकोष्ठ बीजेपी के जिला संयोजक और सैनिक कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल दयाशंकर द्विवेदी ने तमाम पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना. साथ ही उनके निस्तारण का दावा कर सभी को आश्वस्त भी किया. इस दौरान उन्होंने जिले में जल्द ही बनने वाली आर्मी कैंटीन और अस्पताल को लेकर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा इससे जिले में मौजूद तकरीबन 4 हजार से अधिक पूर्व सैनिकों और 20 हजार से अधिक मौजूदा सैनिकों के परिवारों को सहूलियत मिलेगी.
आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की पहली वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप में आए सैनिक प्रकोष्ठ बीजेपी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक और सैनिक कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल दयाशंकर द्विवेदी ने सरकार द्वारा सैनिकों के हितार्थ चलाई जा रही तमाम योजनाओं का बखान किया. साथ ही जिले में इस वेलफेयर द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा कर जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक अशोक अग्निहोत्री को बधाई भी दी.