उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

CAA PROTEST: मुस्लिम समाज ने बंद रखीं दुकानें, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 22, 2019, 8:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए मुस्लिम समुदाय ने अपनी दुकानें बंद रखीं. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

etv bharat
मुस्लिम समाज ने CAA के विरोध में बंद रखीं दुकानें.

हरदोई: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिले में CAA को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना विरोध जताते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं. विरोध दर्ज कराने लोग मदरसे में इकट्ठा हुए और उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से CAA को वापस लेने की मांग की है.

मुस्लिम समाज ने CAA के विरोध में बंद रखीं दुकानें.

मुस्लिम समुदाय ने CAA को लेकर जताई नाराजगी

  • हरदोई जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सांडी कस्बे से सामने आई हैं.
  • यहां रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बे में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नाराजगी जताई.
  • इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग अनस बिन मालिक मदरसे में इकट्ठा हुए और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
  • इस मौके पर किसी भी घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
  • ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगों ने मांग की है कि नागरिकता संशोधन कानून उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन करता है.
  • लिहाजा उनकी मांग है कि इस कानून को खत्म किया जाए या सरकार इसे वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details