हदरोई: जिले में खेलो इंडिया ऐप के जरिए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन खेलकूद की जानकारियां दी जाएंगी. दरअसल, कोरोना काल में विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बंद है, जिसके चलते बच्चों के खेल कूद पर भी विराम लग गया है. ऐसे में बच्चों को खेलकूद के प्रति आकर्षित करने और उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शासन ने निर्देश दिया है.
अब सभी खंड शिक्षा अधिकारी परिषदीय विद्यालयों का पंजीकरण करने का काम कर रहे हैं. शिक्षक अभिभावकों के मोबाइल फोन में खेलो इंडिया ऐप डाउनलोड करा रहे हैं और इसके महत्व के बारे में उन्हें समझा रहे हैं.
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में 5 लाख 72 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. कोरोना काल में स्कूल में पढ़ाई और खेलकूद के सभी कार्यक्रम बंद हैं. ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग में खेलो इंडिया ऐप के माध्यम से बच्चों को खेल की बारीकियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके तहत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों को ऐप पर रजिस्टर्ड कराया जा रहा है.