उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: विद्यार्थियों को ऑनलाइन दी जाएगी खेल की जानकारी - खेलो इंडिया ऐप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन खेलकूद की जानकारियां दी जाएंगी. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी परिषदीय विद्यालयों को खेलो इंडिया एप पर रजिस्टर्ड किया जा रहा है. साथ ही अभिभावकों के फोन में भी एप को इंस्टाॅल कराया जा रहा है.

etv bharat
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव.

By

Published : Jul 19, 2020, 3:46 AM IST

हदरोई: जिले में खेलो इंडिया ऐप के जरिए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को ऑनलाइन खेलकूद की जानकारियां दी जाएंगी. दरअसल, कोरोना काल में विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बंद है, जिसके चलते बच्चों के खेल कूद पर भी विराम लग गया है. ऐसे में बच्चों को खेलकूद के प्रति आकर्षित करने और उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शासन ने निर्देश दिया है.

विद्यार्थियों को ऑनलाइन दी जाएगी खेल की जानकारी.

अब सभी खंड शिक्षा अधिकारी परिषदीय विद्यालयों का पंजीकरण करने का काम कर रहे हैं. शिक्षक अभिभावकों के मोबाइल फोन में खेलो इंडिया ऐप डाउनलोड करा रहे हैं और इसके महत्व के बारे में उन्हें समझा रहे हैं.

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में 5 लाख 72 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. कोरोना काल में स्कूल में पढ़ाई और खेलकूद के सभी कार्यक्रम बंद हैं. ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग में खेलो इंडिया ऐप के माध्यम से बच्चों को खेल की बारीकियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके तहत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों को ऐप पर रजिस्टर्ड कराया जा रहा है.

इसके अलावा सभी छात्र-छात्राओं को इसके महत्व के बारे में बताने और समझाने के लिए उनके अभिभावकों को शिक्षक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करा रहे हैं. जिससे विद्यार्थी खेल के प्रति जागरूक रहें. ऐप के माध्यम से दौड़, गेंद फेंकना, भार उठाना आदि खेलों से संबंधित जानकारियां बच्चों को ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी. जिससे कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके.

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जिलों में खेलो इंडिया ऐप के जरिए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को खेलकूद से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. जिले में पांच लाख 72 हजार विद्यार्थी ऐप के माध्यम से खेलों से जुड़कर इसका लाभ उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details