उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू - हरदोई में ऑनलाइन क्लास शुरू

हरदोई में माध्यमिक विद्यालय तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की गई है. जनपद में अभी तक 1 लाख 15 हजार बच्चों ने पढाई के इस माध्यम में रुचि दिखाई है.

हरदोई समाचार.
जिला विद्यालय निरीक्षक.

By

Published : May 12, 2020, 7:58 PM IST

हरदोई: लॉक डाउन के चलते सभी विद्यालय बंद हैं. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने छात्रों की पढ़ाई के लिए खास इंतजाम किए हैं. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए ई-लर्निंग की व्यवस्था पूरे प्रदेश में की गई है. जनपद में परिषदीय विद्यालयों से लेकर माध्यमिक विद्यालयों तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए व्हाट्स को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. वीडियोज और अन्य तरीकों से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

जनपद में अभी तक 1 लाख 15 हजार बच्चों ने पढाई के इस माध्यम में रुचि दिखाई है. अब जल्द ही बच्चों को घर बैठे किताबें भी उपलब्ध करवा दी जाएंगी. इसके लिए बुक स्टोर वालों के पास बनाकर, उनके एरिया डिवाइड कर दिए गए हैं. करीब 52 राजकीय विद्यालय, 72 एडेड विद्यालय और 498 वित्तविहीन विद्यालयों सहित कुल 15 सीबीएससी और आईसीएससी में मौजूद 1 लाख 37 हजार बच्चों में से लगभग एक लाख 15 हजार बच्चे विगत दो दिनों से ई-लर्निंग का हिस्सा पढ़ाई कर रहे हैं.

ऑनलाइन कक्षाओं का हिस्सा बन रहे छात्र

जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि 624 विद्यालयो के 1 लाख 15 हजार बच्चे अभी तक ऑनलाइन कक्षाओं का हिस्सा बन पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रों को शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा वीडियो, वाल्स और तमाम अन्य तरीकों से पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी तमाम ऐसे अभिवावक हैं, जो अपने बच्चों को ऑनलाइन पढाई में प्रेरित नहीं कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ऐसे अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने सभी अभिवावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक एंड्राइड फोन उपलब्ध कराएं, जिससे कि वे अध्यापकों द्वारा ली जा रही ई-क्लास का हिस्सा बनें. जल्द ही बच्चों को घर पर ही पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए पुस्तक विक्रेताओं के पास जारी किए जा रहे हैं. हर क्षेत्र के लिए दो-दो पुस्तक विक्रेताओं को नियुक्त किया जाएगा. ये छात्रों को घर जाकर पुस्तकें मुहैया कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details