हरदोई: बढ़ती हुई प्याज की कीमतों के असर आम जनता पर भारी पड़ रहा हैं. अभी तक लोगं ने निकाह या शादी जैसे अवसर पर महंगे गिफ्ट आपने लोगों को गिफ्ट देते हुए देखा होगा. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हे के कुछ दोस्त निकाह में स्टेज पर पहुंचकर गिफ्ट में एक टोकरी दी. दुल्हे ने जब टोकरी खोला तो उसमें प्याज भरा हुआ था जिसे देख आस-पास लोग हंसने लगे. इस दृश्य को लोग अपने कैमरे में कैद करने लगे जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है.
...जब निकाह के मौके पर दोस्तों ने गिफ्ट में दी प्याज की टोकरी - हरदोई समाचार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखते ही सब हंस पड़ेगें. जिले में एक निकाह के अवसर पर दुल्हे के कुछ दोस्तों ने गिफ्ट में 2 किलो प्याज की टोकरी भेंट कर दिए जो कि लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है.
गिफ्ट में मिली प्याज की टोकरी
निकाह में दोस्तों ने दिया प्याज
- प्याज की बढ़ी कीमतों से आजिज आकर कुछ दोस्तों ने निकाह के मौके पर प्याज भेंट कर दिया.
- इस दृश्य को देखने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए बारातियों में होड़ मच गई.
- जिले के खलील मोहल्ला के निवासी जनाब आसिफ का निकाह था.
- खुशगवार मौके पर उनके समाजसेवी दोस्तों ने मजाक करने से नहीं चूके.
- उमेश गुप्ता, प्रसिद्ध शायर फैज हैदर वारसी और अन्य दोस्तों ने मिलकर आसिफ को गिफ्ट में प्याज दे दिया.
- दूल्हा आसिफ ने जैसे ही गिफ्ट खोला तो दो किलो प्याज पाया जिसे देखकर पंडाल हंसी से गूंज उठा.
- बरातियों और जनातियों में यह दृश्य देखने और अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: खिलाड़ियों के लिए वरदान बने इमरान, बच्चों को रोजाना कराते हैं निशुल्क प्रैक्टिस