उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: लकड़ी काटने के विवाद में एक की मौत 11 घायल - conflict between two groups in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में एक वृद्ध की मौत हो गई वहीं कई अन्य लोगों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.

हरदोई क्राइम समाचार
विवाद में एक वृद्ध की मौत

By

Published : Mar 22, 2020, 10:14 PM IST

हरदोई: जिले में रविवार को बबूल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों गुटों में खूब मारपीट हुई और गोलियां चलीं. इस दौरान गोली लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों से घायल 11 लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

विवाद में एक वृद्ध की मौत.

जिले के थाना कासिमपुर इलाके के जमसरा गांव में जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर दो पक्ष मौला और चंद्रा के बीच काफी समय से विवाद चला रहा था. विवाद के चलते रविवार को चंद्रा के पक्ष के लोग बबूल का पेड़ काटने के विवादित भूमि पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और फिर गोलियां चली.

विवाद में एक पक्ष के चंद्रा, नौशाद,अब्बास और रज्जा घायल हो गए तो वहीं दूसरे पक्ष के मौला, जद्दा, सैफुद्दीन, वसीम, शोएबा, जमीरा, बबली और नसीम गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंहदर भेजा. घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में रज्जा की मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से लाठी-डंडे और फायरिंग हुई, जिसमें घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. गंभीर रूप से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें:-हरदोईः सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के कपाट किए गए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details