हरदोईःजिले में विगत 20 दिनों से गायब युवक की तलाश में उसके परिजन भटक रहे हैं. दरअसल एक शादी समारोह में युवक अपने परिजनों के साथ शामिल होने गया था. आरोप है कि उसकी जान पहचान वाले लोगों ने उसे गायब कर दिया. परिवारी जनों ने मामले की लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे परिजनों ने बेटे को खोजने की मांग की.
क्या था पूरा मामला
मामला जिले के कोतवाली शहर इलाके का है, जहां थाना सांडी इलाके के रहने वाला युवक अपने भाई के साथ विगत 25 फरवरी को एक शादी समारोह में गया था. शादी समारोह में गांव के ही अमर सिंह और श्रीकृष्ण भी आए थे. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अमर सिंह और श्रीकृष्ण ने युवक को गायब कर दिया है. मामले की शिकायत पीड़ित परिजनों ने इलाकाई पुलिस से की थी. इलाकाई पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था.